होम / Fintech Fest : ‘हमारी फिनटेक विविधता को देखकर दुनिया हैरान’, फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी

Fintech Fest : ‘हमारी फिनटेक विविधता को देखकर दुनिया हैरान’, फिनटेक फेस्ट में बोले पीएम मोदी

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fintech Fest : मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” भारत में अभी त्योहारों का मौसम है और अभी-अभी हमने जन्माष्टमी मनाई है और खुशी देखिए कि हमारी अर्थव्यवस्था और बाज़ार में भी उत्सव का माहौल है और इस त्योहारों के मौसम में ये ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) 2024 हो रहा है।

Fintech Fest : 10 वर्षों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पिछले 10 सालों में फिनटेक स्पेस में 31 बिलियन डॉलर से अधिक निवेश हुआ है। हमारे फिनटेक स्टार्टअप में 500% वृद्धि हुई है..” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सस्ते मोबाइल फोन, सस्ते डेटा और जोरी राशि, जनधनबैंक खातों ने भारत में कमाल कर दिया है।

पहले कुछ लोग पूछते थे और संसद में खड़े होकर पूछते थे कि भारत में बैंक के ज्यादा शाखा नहीं है, गांव-गांव बैंक उपलब्ध नहीं है, इंटरनेट नहीं , बिजली नहीं है तो फिनटेक क्रांति कैसी होगी? और मुझ जैसे चाय वाले को पूछा जाता था…लेकिन आज देखिए, एक दशक में ही भारत में ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता करीब 94 करोड़ हो गए हैं…

आज सभी के पास डिजिटली पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” आज 18 वर्ष से ऊपर का शायद ही कोई भारतीय हो, जिसके पास उसकी डिजिटली पहचान यानी आधार कार्ड न हो। आज 53 करोड़ से अधिक लोगों के पास जन धन बैंक खाते हो गए हैं। यानी 10 साल में हमने एक प्रकार से पूरी यूरोपियन यूनियन के बराबर आबादी को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा है।”

भारत मेें सबसे अधिक हो रहा डिजिटल लेनदेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जन धन, आधार और मोबाइल की इस ट्रिनिटी ने एक और ट्रांसफॉर्मेशन को गति दी है। कभी लोग कहते थे कि नकद ही राजा है, आज दुनिया का करीब-करीब आधा वास्तविक समय डिजिटल लेनदेन भारत में होता है। पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” अभी 2 दिन पहले ही जन धन योजना के 10 साल पूरे हुए हैं। जन धन योजना महिला सशक्तिकरण का बहुत बड़ा माध्यम बनी है। इस योजना में करीब 29 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते खुले हैं। इन खातों ने महिलाओं के लिए बचत और निवेश के लिए नए अवसर बनाए हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं AI के दुरुपयोग से जुड़ी आपकी चिंताओं को भी समझता हूं इसलिए भारत ने AI के नैतिक उपयोग के लिए वैश्विक ढाँचा बनाने का भी आह्वान किया है।”

यह भी पढ़ें : Water Survey : विश्वभर में 60 फीसदी लोगों के पास साफ पानी नहीं; बढ़ीं बीमारियां

यह भी पढ़ें : IMD Forecast : मौसम की मार से मचा हाहाकार – दिल्ली में कई इलाके डूबे, 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट