Categories: देश

First Russian Air Defense System S-400 रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंची

सिस्टम पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है। दूसरी खेप अगले साल तक(S-400 Arrived in India) देश को मिल जाएगी। इस प्रकार (Air Defense System S-400) कुल 5 यूनिट भारत को मिलने वाली हैं। बता दें कि पहली यूनिट भारत में आ गई है। यह सिस्टम पंजाब सेक्टर में तैनात किया गया है। यहां से यह पाकिस्तान और चीन दोनों के खतरों से निपट सकता है। अक्टूबर 2018 में रूस और भारत ने र-400 की सप्लाई को लेकर डील की थी। गौरतलब है कि अमेरिका जहां इस सौदे का विरोध करता रहा है। वहीं पड़ौसी मुल्कों की भी नींद अब उड़नी तय मानी जा रही है।

दुश्मनी खेमे में मची हलचल (First Russian Air Defense System S-400)

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: रूस से मिला घातक एयर डिफेंस सिस्टम को पंजाब में तैनात किया गया है। यहां से भारतीय सेना अब पाकिस्तान और चीन के हवाई हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम होगी। जानकारी के मुताबिक ये (S-400 Arrived in India) सिस्टम 400 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की हर मिसाइल और हवा में मंडराते ड्रोन और एयरक्राफ्ट, राकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स नष्ट करने में माहिर है।

First Russian Air Defense System S-400

सिस्टम की डील साल 2018 में हुई थी (First Russian Air Defense System S-400)

First Russian Air Defense System S-400 Arrived in India: जानकारी के मुताबिक भारत की रूस से एयर डिफेंस सिस्टम की डील साल 2018 में हुई थी। तीन साल से भारत इसके मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में पहले डिफेंस सिस्टम की एक यूनिट ( Air Defense System S-400) भारत में पहुंच गई है तो भारत भी अब उन देशों की कतार में खड़ा हो गया है जिसके पास यह ताकतवर हथियार उपलब्ध है। बता दें कि एस-400 सिस्टम वह योद्धा है जो दुश्मनों की किसी भी कार्रवाई को पलक झपकते ही नष्ट करने में माहिर है। यह सिस्टम चीन के पास भी मौजूद है और उसने यह भारतीय सीमाओं के नजदीक तैनात भी कर रखा है। ऐसे में अब भारत चीन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

Also Read: Pakistani Intrudershot Dead पाकिस्तानी घुसपैठिया मार गिराया

Connect With Us : Twitter Facebook

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

7 mins ago

HSGMC चुनावों में हर वार्ड से एक ही प्रत्याशी उतारने और सर्वसम्मति से विजयी बनाने हेतु एक मंच पर आए कई गुट

प्रत्येक सीट पर एक ही प्रत्याशी उतरे चुनावी मैदान में, सर्वसम्मति से हो विजयी :…

26 mins ago