होम / चेन्नई में मंदिर के तालाब में डूबने से पांच की मौत

चेन्नई में मंदिर के तालाब में डूबने से पांच की मौत

• LAST UPDATED : April 5, 2023

इंडिया न्यूज, चेन्नई (Five Died in temple in Chennai) : चेन्नई के एक मंदिर के तालाब में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डूबने वाले पुजारी थे और ये मंदिर के तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग ले रहे थे। यह हादसा चेन्नई के मूवरासमपेट कि धर्मलिंगेश्वर मंदिर का बताया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मंदिर के तालाब में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था।

इस अनुष्ठान में 25 पुजारी भाग ले रहे थे। इसी दौरान तीन पुजारी गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। जब उन्हें बचाने दो अन्य पुजारी गए तो वे भी डूब गए। इस तरह से इस हादसे में पांच पुजारियों की मौत हो गई। जापनकारी के अनुसार डूबने वाले सभी पुजारियों की आयु 24 साल से कम थी। मृतकों के नाम जी सूर्या (24), राघवन (22), राघवन (18), योगेश्वरन (23) और वनेश (20) हैं। इनकी बॉडी बरामद कर ली गई है।

रामनवमी के दिन इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ था हादसा

इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दिन हादसे में एक बावड़ी की छत धंसने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया था। मालूम रहे कि छत धंसने के कारण हवन कर रहे कई लोग इसमें जा गिरे थे। हादसा होते ही पूरे मंदिर सहित क्षेत्र में हड़ंप मच गया था। इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 21 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। इनमें 3 बच्चे और एक बच्ची है। रेस्क्यू के दौरान आज मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब भी तोड़ी गई है। आर्मी ने भी अपना मोर्चा संभाल रखा है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT