देश

Kulgam Encounter : लश्कर के 5 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

India News (इंडिया न्यूज), Kulgam Encounter, श्रीनगर : सुरक्षा बलों द्वारा जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन आतंकी ढेर किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पांच आतंकी अभी और भी हैं जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। सूत्रों के अनुसार मारे गए प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। इलाके में अभी सुरक्षाबलों का आपरेशन चल रहा है। पुलिस ने वारदात पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया।

आज फिर सुबह गोलीबारी शुरू हुई

सूत्रों के अनुसार एक विशेष सूचना पर पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार दोपहर को कुलगाम के समनू गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इससे मुठभेड़ शुरू हो गई है। देर रात गोलीबारी रुक गई। आज सुबह फिर गोलीबारी शुरू हुई।

आपको यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने इसी सप्ताह बुधवार को भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दो अज्ञात आतंकियों को मार गिराया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बल के जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी। इसके बाद जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी। इसी बीच दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और दो आतंकी मारे गए।

ज्ञात रहे कि सुरक्षा बलों ने इससे पहले 26 अक्टूबर को कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर 5 आतंकी मार गिराए थे। वहीं 22 अक्टूबर को बारामूला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश के दौरान दो आतंकी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें : Rajnath Singh : भारत अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में निर्बाध वैध वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए प्रतिबद्ध : राजनाथ

यह भी पढ़ें : Etawah Train Fire Accident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एस-6 कोच में आग, 19 यात्री झुलसे

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Snowfall : बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक खूब झूमे, पर्यटक स्थल सोलंग नाला में हुआ आधा फीट हिमपात

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…

18 mins ago