होम / Amritsar Airport : 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ दुबई रवाना हो गया विमान

Amritsar Airport : 14 यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ दुबई रवाना हो गया विमान

• LAST UPDATED : April 29, 2023

India News, इंडिया न्यूज, Amritsar Airport, चंडीगढ़ : क्लेरिकल गलती का खामियाजा 14 यात्रियों को उस समय भुगतना पड़ा जब स्पाइस जेट का विमान उन्हें यहां अमृतसर एयरपोर्ट पर ही छोड़कर दुबई के लिए रवाना हो गया। यात्रियों ने जब एयरलाइन के स्टाफ से पूछा तो उन्होंने इसे वीजा पेपर में गलती के कारण ऐसा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी-55 दुबई के लिए रवाना हुई थी। फ्लाइट से करीब डेढ़ घंटे पहले 14 यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया। जिसके कारण यात्रियों को अपनी यात्रा उस दौरान रद करनी पड़ी

स्पाइस जेट के ग्राउंड स्टाफ ड्यूटी मैनेजर अजय भट ने यात्रियों के वीजा के दस्तावेज में पिता का नाम दो बार लिखे होने पर आपत्ति जताई। एक यात्री ने बताया कि 14 यात्रियों के वीजा पर क्लेरिकल गलती हुई है। यात्री के पिता का नाम एक बार सरनेम और दूसरी बार पिता के कालम में लिखा गया है। दुबई सरकार ने दस्तावेजों को जांचने के बाद ही उन्हें यह वीजा दिया है।

यह भी पढ़ें : India Covid-19 : देश में संक्रमण के 7,171 नए मामले सामने आए

यह भी पढ़ें : Haryana Mustard : नैफेड ने निर्धारित 25% सरसों लेने के बाद बंद की खरीद, हैफेड खरीदेगा अब सरसों

यह भी पढ़ें : Panchkula SHO Death : महाराष्ट्र में हुए सड़क हादसे में पंचकूला एसएचओ की मौत

 

Tags: