होम / Fodder Scam Case राजद सुप्रीमो लालू दोषी करार

Fodder Scam Case राजद सुप्रीमो लालू दोषी करार

• LAST UPDATED : February 15, 2022

Fodder Scam Case

इंडिया न्यूज, रांची।
Fodder Scam Case बहुचर्चित चारा घोटाला में झारखंड के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी पर आखिर आज मंगलवार को फैसला आया है। रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने इस केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को दोषी ठहराया है। बता दें कि अगर तीन साल से अधिक की सजा होती है तो फिर जमानत नहीं हो पाएगी। बता दें कि लालू प्रसाद को अब तक करोड़ों रुपये के चारा घोटाले से जुड़े पांच में से चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। सजा का ऐलान 21 फरवरी को होगा।

मामला 1990-92 का (Fodder Scam Case)

इस चारा घोटाले में कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं, जिसमें पशुओं को फर्जी रूप से स्कूटर और मोटरसाइकिल पर ढोने की कहानी शामिल है। मामला 1990-92 का है। इस मामले में डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू सहित 99 लोगों को कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा है।

Read More: Animal Cruelty in Udaipur घोड़ी को जमीन पर लिटा मोटरसाइकिल चढ़ाकर किया डांस

ये आया जांच में सामने

जांच करने पर यह सामने आया कि 1990-92 के दौरान 2,35,000 में 50 सांडों, 14,4,000 से अधिक में 163 सांड और 65 बछिया खरीदे गए थे। वहीं क्रॉसब्रिड की बछिया और भैंस की खरीद का 84 लाख का भुगतान मुर्रा लाइव स्टॉक दिल्ली के प्रोपराइटर विजय ने किया था। इस घोटाले में एक एजेंसी के आपूर्तिकर्ता संदीप पर भी भेड़ और बकरी के लिए 27,48,000 रुपए भुगतान करने का आरोप है।

Also Read: Coronavirus Update India Today तीसरी लहर अंतिम छोर पर, आज आए 27,409 केस

Also Read: Stock Market Update Now सेंसेक्स 170 अंक ऊपर 56,570 पर पहुंचा

Connect With Us: Twitter Facebook