India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat : देश की राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को सक सप्ताह में तीसरी बार बम की धमकी मिली है जिससे अब लगातार यहां हड़कंप मचा हुआ है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि रयान इंटरनेशनल स्कूल वसंत कुंज और डीपीएस आरके पुरम समेत कई स्कूलों को आज सुबह करीब सवा 6 बजे धमकी भरे ईमेल मिले।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते कल यानि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के 30 से ज्यादा स्कूलों को बम से ड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रवि कुमार सिंह के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के 30 से अधिक स्कूलों को कल बम धमकी के फर्जी ईमेल मिले थे।
फर्जी धमकियों की जांच से पता चला है कि स्कूलों को भेजे गए ईमेल देश के बाहर से भेजे गए थे। सूचना मिलने पर स्कूलों को खाली कराया गया और बम निरोधक दस्ते ने जांच की। जांच में कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली के स्कूलों को निशाना बनाकर बार-बार बम की धमकियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बैरी अल्लाह के नाम से childrenofallah@outlook.com से एक मेल का समूह दिल्ली पुलिस को मिला है। बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने पर स्कूलों ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की।
आज भी अब तक किसी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली लेकिन जांच जारी है। स्कूलों को लगातार मिल रहे धमकी भरे ईमेल से अभिभावक व कर्मचारी चिंतित हैं। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। अभी तक किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक या खतरनाक सामग्री नहीं मिली है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Women Commission : हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Carrot Benefits : गाजर प्रकृति की बहुत ही कीमती देन…
सामने से आ रही गाड़ी की लाइट आँखों में पड़ने से हुआ बड़ा हादसा India…
हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल…
हरियाणा में हर्व तरफ स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े कदम उठाए जा रहे हैं। लगातार…
इस समय दिलजीत के चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी की खबर सामने आ रही…