India News Haryana (इंडिया न्यूज), SM Krishna: कर्नाटक से एक बेहद दुखद कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। खास बात ये है कि उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। दरअसल 10 दिसंबर की देर रात करीब 2:30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने बेंगलुरु के सदाशिवनगर स्थित अपने आवास में आखिरी सांस ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कुछ समय से उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं चल रही थी। जिसके बाद एसएम कृष्णा को हाल ही में उम्र संबंधी बीमारी के कारण बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, एसएम कृष्णा के पार्थिव शरीर को आज मद्दूर ले जाने की संभावना है। आपको बता दें इनके परिवार में उनकी पत्नी प्रेमा और दो बेटियां शांभवी और मालविका हैं। वहीं 1 मई, 1932 को कर्नाटक के मांड्या जिले के सोमनहल्ली में इनका जन्म हुआ था। इन्होने अपनी राजनितिक करियर की शुरुआत1962 में की और ये मद्दुर विधानसभा सीट से निर्दलीय जीते। आपको बता दें पहली ये सोशलिस्ट पार्टी से जुड़े थे। लेकिन उसके बाद ये कांग्रेस में शामिल हो गए।
दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने मार्च 2017 में बीजेपी का दामन थाम लिया था। लेकिन कांग्रेस के साथ उन्होंने लगभग 50 साल बिताए। इसके बाद किसी कारण उन्होंने कांग्रेस को इस्तीफा सौंप दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं उन्होंने जनवरी 2017 में कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी इस बात पर “भ्रम की स्थिति” में है कि उसे बड़े नेताओं की जरूरत है या नहीं। कृष्णा ने पिछले साल जनवरी में अपनी उम्र को कारण बताते हुए घोषणा की थी कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…
ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने देशवासियों को अयोध्या में रामलला की प्राण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), All India Civil Services Basketball Competition : दिल्ली में तीन जनवरी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India China HMPV Virus Cases : देश में कोरोना वायरस…