21 अप्रैल को विजिलेंस के सामने पेश होने का नोटिस भेजा
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Former Punjab CM Channi): पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आय से ज्यादा संपत्ति मामले में विजिलेंस दोबारा चन्नी से पूछताछ करेगी। विजिलेंस ने पूर्व सीएम को 21 अप्रैल को दोबारा जांच के लिए विजिलेंस आॅफिस पहुंचने का नोटिस जारी किया है। इससे पहले 14 अप्रैल को भी विजिलेंस की टीम ने चन्नी से उनकी संपत्ति के बारे में कई घंटे तक पूछताछ की थी। विजिलेंस के सामने 14 अप्रैल को पेश होने के बाद चन्नी ने पत्रकार वार्ता में काफी भावुक होते हुए कहा था कि उनके पास कुछ भी नहीं है जो किसी से छिपा हुआ हो। चन्नी ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार उन्हें जान बूझकर परेशान कर रही है।
14 अप्रैल को जब चन्नी ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मौजूदा प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए खुद को निर्दोश कहा था तो उस समय चन्नी के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग आदि मौजूद थे लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे।
14 अप्रैल को जब चन्नी विजिलेंस टीम के सामने पेश हुए तो टीम ने चन्नी से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान विजिलेंस टीम ने चन्नी से 50 से ज्यादा सवाल किए जिनमें उनकी आय व संपत्ति से संबंधित सवालों के साथ-साथ उनके भतीजे हनी सिंह से मिले 10 करोड़ रुपए कैश आदि से संबंधित सवाल भी थे। इसके साथ ही विजिलेंस ने चन्नी को उनकी संपत्तियों का पूरा ब्यौरा देने के लिए भी कहा था।
यह भी पढ़ें : बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग की गुत्थी सुलझी, सैनिक ने ही चलाई थी साथियों पर गोली