India News (इंडिया न्यूज), Rajori Encounter, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी में स्थित धर्मसाल के बाजीमाल क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। इसी बीच आज मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी शहीद हो गए, वहीं दो जवान घायल बताए जा रहे हैं।
शहादत को प्राप्त हुए अधिकारियों में कर्नाटक के कैप्टन एमवी प्रांजल, 63 आरआर/ सिग्नल, आगरा के कैप्टन शुभम, 9-पैरा शामिल हैं। जवानों में जम्मू के पुंछ के हवलदार माजिद, 9-पैरा हैं। शहीद हुए एक जवान की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। घायलों में 9 पैरा के मेजर मेहरा भी शामिल हैं। उनके हाथ व छाती में चोट आई है और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट कर पहुंचाया गया है। यहां उनकी हालत स्थिर है। एक घायल जवान राजौरी में 50 जनरल अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम को इलाके में दो आतंकियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी और उसके बाद से सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे। ब्रेवी क्षेत्र में किसी घर में दो बंदूकधारी संदिग्धों के घुसने की जानकारी मिली थी। वे घर पर खाना खाने के बाद फरार हो गए थे। इसके बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन के दौरान खोजी कुत्तों के अलावा ड्रोन से भी तलाशी ली जा रही थी।
आतंकियों की तलाश में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो भी उतारे गए थे। बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घुसे आतंकियों का पता लगा लिया। सैन्य सूत्रों के अनुसार दोनों आतंकियों को मार गिराने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल बुलाकर ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। आतंकी एक पूजा स्थल में छिपे थे। वे विदेशी नागरिक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : ITBP Jawan Suicide : पंचकूला में आईटीबी जवान ने बैरक में फंदा लगाकर दी जान
यह भी पढ़ें : Rakesh Tikait Karnal Visit : 26 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा राष्ट्रीय आंदोलन : राकेश टिकैत
यह भी पढ़ें : Manohar Lal on Stubble Burning : प्रदूषण और पराली के मुद्दे पर राजनीति न करें : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Haryana News : प्रदेश को जीरो ड्रॉप-आउट राज्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित
भारतीय ग्रैपलिंग समिति द्वारा कुश्ती को प्रोमोशन एवं इंटरटेनमेंट विभाग का डिप्टी डारेक्टर नियुक्त हुई…
एक साल में टमाटर के दाम 161, आलू के 65, और प्याज के 52 प्रतिशत…
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…