होम / नेपाल के बागमती में कार खाई में गिरी, चार भारतीयों की मौत

नेपाल के बागमती में कार खाई में गिरी, चार भारतीयों की मौत

BY: • LAST UPDATED : April 13, 2023

इंडिया न्यूज़, काठमांडू (Four Indians died in Nepal) : नेपाल के बागमती प्रांत के एक सुदूर क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से चार भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार देर रात हुई जब कार के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिससे कार सिंधुली जिले के कमला माई नगर पालिका में बनेपा बर्दिबास राजमार्ग से करीब 500 मीटर नीचे खाई में गिर गई।

सिंधुली जिले के पुलिस अधीक्षक राज कुमार सिलवाल के हवाले से कहा कि चारों मृतक पुरुष हैं। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सिलवाल ने कहा कि सिंधुली अस्पताल ले जाए गए एक अन्य घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतकों के शव नहीं निकाले जा सके

खबर के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए धुलीखेल अस्पताल ले जाया गया। दुर्गम भौगोलिक क्षेत्र होने के कारण दुर्घटनास्थल से मृतकों के शव नहीं निकाले जा सके हैं। इस बीच, बिहार के समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा मृतकों में से एक मृत्युंजय कुमार सिंह फुलहरा गांव के निवासी थे।

हम आगे की जानकारी के लिए उनके परिवार के सदस्यों और सक्षम प्राधिकारी के संपर्क में हैं। कई बार प्रयास के बावजूद, समस्तीपुर और पटना पुलिस मरने वाले या घायल हुए अन्य भारतीयों की पहचान की पुष्टि नहीं कर पाई है। हालांकि, नेपाल की खबरों में कहा गया है कि हताहत हुए अन्य लोग भी समस्तीपुर के निवासी थे।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Viresh Shandilya : कौमी इंसाफ मोर्चा की मुहिम पर शांडिल्य ने दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले – आतंकियों की रिहाई मांगने वालों मंसूबों को नहीं होने देंगे कामयाब  
Randeep Surjewala : जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, डल्लेवाल के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए जानें क्या बोले सुरजेवाला 
Tohana Municipal Council से एमबी रिकॉर्ड गुम, मंत्री श्रुति चौधरी द्वारा बनाई गई जांच कमेटी पहुंची टोहाना, शिकायतकर्ता के बयान दर्ज 
Delhi Elections पर मनोहर लाल का बयान – केजरीवाल या उसकी पार्टी दिल्ली में नहीं बना पाएगी सरकार, जानें और क्या बोले केंद्रीय मंत्री 
Jind Crime News : संदिग्ध हालात में युवती गायब, मच गया हड़कंप, दो पर मामला दर्ज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT