होम / Gadar 2 Movie Controversy : फिल्म का एक सीन हरियाणा के गुरुद्वारे में किया गया शूट, जानिए इस कारण विवादों में आई फिल्म

Gadar 2 Movie Controversy : फिल्म का एक सीन हरियाणा के गुरुद्वारे में किया गया शूट, जानिए इस कारण विवादों में आई फिल्म

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : June 9, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Gadar 2 Movie Controversy, चंडीगढ़ : बॉलीवुड अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल व अभिनेत्री अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 का एक सीन हरियाणा में पंचकूला स्थित एक गुरुद्वारे में फिल्माया गया जिससे यह फिल्म विवादों में आ गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इस पर ऐतराज जताया है और सनी के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

इस एक्शन पर एसजीपीसी ने जताई है नाराजगी

बता दें कि गदर-2 की शूटिंग अभी चल रही है और गुरुद्वारे में फिल्माया गया सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सीन पंचकूला के एमडीसी स्थित गुरुद्वारा श्री कुहनी साहिब में 30 मई को फिल्माया गया है और इसमें सनी देओल व अमीषा पटेल एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही एक ग्रुप पीछे गतका करता भी दिख रहा है।

बैसाखी का दृश्य शूट करने के लिए पहुंची थी टीम

गुरुद्वारे के मैनेजमेंट प्रबंधक सतबीर सिंह और सेक्रेटरी शिव कंवर सिंह संधू ने भी सीन पर एतराज जताया है। उनका कहना है कि टीम उनके पास बैसाखी का दृश्य शूट करने के लिए आई थी। ऐसे दृश्य शूट होंगे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। फिल्म की टीम पर एक्शन लेने का विचार चल रहा है।

गुरुद्वारा परिसर में ऐसा सीएन निंदा योग्य : एसजीपीसी

एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने कहा कि एक सिख होते हुए सनी देओल इस तरह के दृश्य को गुरुद्वारे के परिसर में फिल्मा रहे हैं। दोनों एक ऐसी मुद्रा में हैं, जो गुरुद्वारा परिसर में निंदा योग्य है और उन पर फूल भी बरसाए जा रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि गुरुद्वारे की मर्यादा है और इस तरह के दृश्य यहां नहीं फिल्माए जा सकते।

पालमपुर में भी हो चुका है विवाद

वहीं आपको बता दें कि हिमाचल में भी पहले गदर-2 फिल्म पर बवाल हो चुका है। मेकर्स ने दरअसल हिमाचल में पालमपुर के भालेद गांव के एक घर में फिल्म की शूटिंग की और उसके मालिक को तय किए गए पैसे नहीं दिए। गदर 2 के मेकर्स ने इस घर में करीब 10 दिन तक शूटिंग की थी।

मालिक ने यह लगाया था आरोप

मकान मालिक का आरोप था कि आरोप कि शूटिंग 3 कमरों और एक हॉल में होनी थी और मेकर्स ने रोज का 11 हजार रुपए किराया देने का एग्रीमेंट किया था। मकान मालिक का आरोप था कि मेकर्स ने निर्धारित जगह के अलावा पूरे घर में ही शूटिंग की। इतना ही नहीं उसके बड़े भाई के घर में भी शूटिंग की। इस बीच उन लोगों को बहुत ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। इस वजह से उसने मेकर्स को 56 लाख का बिल देकर अपने घर में शूटिंग रोकने की मांग की।

यह भी पढ़ें : Arvind kejriwal Jind Visit : दिल्ली कर्मभूमि है तो हरियाणा जन्मभूमि : केजरीवाल

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT