India News (इंडिया न्यूज), Gangwar in Amritsar, अमृतसर : प्रदेश के जिला अमृतसर के अंतर्गत आते गांव सठियाला में आज सुबह हुए गैंगवार में गैंगस्टर जरनैल सिंह की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने जरनैल सिंह पर उस समय हमला किया जब वह दुकान से बाहर निकल रहा था। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
इस गैंगवार की सूचना मिलने के बाद अमृतसर देहात पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने वारदात के सबूत जुटाते हुए जांच शुरू कर दी। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि ये घटना सठियाला गांव में हुई, जहां जरनैल सिंह पर विरोधी गैंग से चार हमलावरों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में जरनैल सिंह की मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि जो साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज से सामने आए हैं उनके अनुसार हमलावरों की संख्या चार है। उन्होंने जरनैल सिंह पर उस समय फायरिंग की जब वह दुकान से बाहर निकल रहा था। इस दौरान चारों हमलावरों ने करीब 15 मिनट तक जरनैल सिंह पर फायरिंग की। हमलावर वारदात को अंजाम देने के लिए स्विफ्ट कार में आए थे। इस फायरिंग में गैंगस्टर जरनैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जरनैल सिंह गोपी घनश्यामपुरिया गैंग का सदस्य बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Gobindgarh Fort Amritsar : मिट्टी का दुर्ग वह गोबिंदगढ़ किला जिसमें कभी रखा जाता था कोहिनूर हीरा
हरियाणा समेत अन्य राज्यों के विकास के मद्देनजर आज दिल्ली में परिवहन मंत्रालय की अहम…
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक रेस्पिरेटरी वायरस है, जो मनुष्यों में सांस संबंधी समस्याएं पैदा करता…
प्रदूषण की बढ़ती मात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग द्वारा एक एक नया रास्ता निकाला…
भर्ती विश्लेषक एवं कांग्रेस नेता श्वेता ढुल ने हरियाणा लोक सेवा आयोग पर भर्ती में…
गुरुग्राम-सेक्टर 109 में मौजूद चिंटल्स पैराडिसो के तीन टावर खाली कराने पर आज अहम फैसला…
हरियाणा से लेकर दिल्ली तक आज बीजेपी सरकार के लिए अहम दिन होने वाला है।…