होम / Gender Change For Senior : 2 मुस्लिम छात्राओं को आपस में हुआ प्रेम, एक करवाने जा रही जेंडर चेंज

Gender Change For Senior : 2 मुस्लिम छात्राओं को आपस में हुआ प्रेम, एक करवाने जा रही जेंडर चेंज

BY: • LAST UPDATED : February 18, 2023

इंडिया न्यूज, Haryana (Gender Change For Senior) : प्रदेश के जिला पानीपत में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दो मुस्लिम समुदाय की छात्राओं में इतनी गहरी दोस्ती हो गई कि अब उन्होंने एक साथ जीने के ठान ली है। इन दोनों लड़कियों ने महिला संरक्षण अधिकारी को घरेलू हिंसा की शिकायत दे अपना घर भी छोड़ दिया और फिलहाल दिल्ली की एक एनजीओ के हैं। बड़ी बात यह है कि इनमें जूनियर छात्रा ने पति बनने के लिए अपना जेंडर तक चेंज कराने की सोच ली है। यही कारण रहा कि परिजनों ने हमेशा के लिए उनसे नाता तोड़ लिया है।

जानकारी के अनुसार दोनों छात्राएं सीनियर छात्रा (19) और जूनियर (18) पानीपत निवासी हैं। दोनों छात्राएं कॉलेज में जाने के लिए एक ही बस में आती-जाती थी। इसी बीच उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। आपको यह भी बता दें कि बड़ी छात्रा जो है वह कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की है वहीं जूनियर दूसरे कॉलेज में बीए सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा है। आते-जाते मुलाकातों बढ़ने पर दोनों के परिजनों ने एतराज जताना शुरू कर दिया था।

जेंडर चेंज कराने के लिए हर मेहनत करुंगी

वहीं जब जूनियर छात्रा ने काउंसलिंग की गई तो उसने कहा कि वह जेंडर चेंज कराने के लिए कड़ी मेहनत करेगी। उसने कहा कि जेंडर चेंज करवाने में उसे करीब 3 से 4 लाख की राशि चाहिए होगी।

पिता बोला-वह लेस्बियन

वहीं जब महिला संरक्षण अधिकारी रजनी गुप्ता का कहना है कि पिता को काउंसलिंग के लिए कार्यालय बुलाया गया था, जिसमें उनका कहना था कि वह लेस्बियन है।

यह भी पढ़ें : Project Cheetah : भारत को पहले थे मिले 8 चीते, विशेष विमान से लाए गए

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT