होम / Giani Harpreet Singh : अमृतसर बम धमाकों की गहराई से जांच हो

Giani Harpreet Singh : अमृतसर बम धमाकों की गहराई से जांच हो

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 11, 2023
  • कहा, इन धमाकों के पीछे किन ताकतों का हाथ है इसका पता लगाया जाए
  • पांच दिन में तीन धमाके होने के बाद 5 लोग हिरासत में लिए गए

India News (इंडिया न्यूज), Giani Harpreet Singh, अमृतसर : अमृतसर में गोल्डन टेंपल के आसपास पिछले पांच दिन में हुए तीन धमाकों और इसके बाद पांच लोगों की गिरफ्तारी पर अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बयान सामने आया है। अपने बयान में हरप्रीत सिंह ने कहा है कि दरबार साहिब के आसपास धमाके होना बहुत ही मंदभागी घटना है।

इसकी गहराई से जांच की जानी चाहिए कि इस सबके पीछे किन ताकतों का हाथ है। इसके साथ ही उन्होंने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उन कर्मचारियों को भी बधाई दी है जिनकी सहायता से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक घटना थी। उन्होंने कहा कि हर रोज दरबार साहिब में लाखों लोग दर्शन करने आते हैं इस दौरान जनहानि भी हो सकती थी।

बुधवार देर रत पुलिस को मिली कामयाबी

अमृतसर के गोल्डन टेंपल परिसर के आसपास धमाके होने का सिलसिला बुधवार देर रात भी चला। रात करीब 12 बजे दरबार साहिब के लंगर हाल के नजदीक एक धमाका हुआ। धमाके की आवाज आते ही संगत व एसजीपीसी सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुंरत मौके पर पहुंच गई और आसपास का क्षेत्र सील कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की मुहिम तुंरत शुरू कर दी।

पुलिस समझ चुकी थी कि धमाका करने वाले ज्यादा दूर नहीं होंगे। इसके लिए सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की। सीसीटीवी फुटेज देखते ही पुलिस को दो संदिग्ध दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश की तो दोनों सामने आया कि दोनों धमाका करने के बाद पास की सराय के बरामदे में जाकर सो गए थे। पुलिस ने तुंरत दोनों को गिरफ्तार किया।

इस तरह दूसरे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद लंगर हॉल के पास की श्री गुरु रामदास सराय से एक कपल को गिरफ्तार किया गया जोकि गुरदासपुर का रहने वाला बताया गया है। उनके पास से एक बैग में से 8 बम पुलिस ने बरामद किए हैं। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी बम कम क्षमता के थे। इनमें पटाखों का बारूद भरा हुआ था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों का उद्देश्य केवल दहशत फैलाना था। पुलिस ने जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनको रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी कि उनका असल मकसद क्या था।

Tags: