India News (इंडिया न्यूज़), New Jathedar of Shri Akal Takht, चंडीगढ़ : सिखों के सर्वोच्च श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की जगह अब ज्ञानी रघुबीर सिंह नए जत्थेदार होंगे। अब रघुबीर सिंह स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी के तौर पर भी अतिरिक्त सेवाएं निभाएंगे। रघुबीर अभी तक तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार थे। अब तख्त श्री केशगढ़ साहिब के नए जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह होंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अंतरिम कमेटी की मीटिंग में इस बारे में निर्णय लिया गया।
जानकारी देते हुए (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने स्वेच्छा से पद छोड़ा है। बता दें कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह अस्थाई जत्थेदार थे और साथ ही श्री दमदमा साहिब की सेवाएं भी देख रहे थे। ऐसे में स्थायी जत्थेदार की जरूरत थी।
ज्ञानी रघुबीर सिंह की बात करें तो 2017 से पहले वह स्वर्ण मंदिर के हेड ग्रंथी थे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने अगस्त 2017 को ज्ञानी रघुबीर सिंह को तख्त केशगढ़ साहिब का कार्यवाहक जत्थेदार नियुक्त किया था। तब उन्होंने तख्त केशगढ़ साहिब के प्रमुख ग्रंथी ज्ञानी फूला सिंह का स्थान लिया था, जिन्हें ज्ञानी मल सिंह के निधन के बाद तख्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
यह भी पढ़ें : Haryana PGT Recruitment New Update : HPSC का अभ्यर्थियों को झटका, दोबारा करना होगा आवेदन
यह भी पढ़ें : Covid 19 : भारत में 96 नए मामले, 2017 मामले उपचाराधीन
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Case Updates : पहलवान आज नई रणनीति का करेंगे ऐलान