India News (इंडिया न्यूज), Goa Accident, चेन्नई : दक्षिण गोवा में बृहस्पतिवार को सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से 14 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जाती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना बल्ली गांव के पास उस समय हुई, जब 34 छात्रों को लेकर बस ‘कनकोलिम यूनाइटेड हायर सेकेंडरी’ स्कूल जा रही थी।
उन्होंने बताया कि बस मुख्य सड़क से उतरकर एक खेत में घुस गई और फिर पलट गई। राज्य सरकार के ‘बाल रथ’ कार्यक्रम के तहत स्कूल को बस स्वीकृत की गई थी। अधिकारी ने बताया कि चार छात्र गंभीर रूप से घायल है और उन्हें मडगांव शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और दस अन्य छात्रों को मामूली चोटें आई हैं। शुरुआती जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि किसी कारण से बस का ‘स्टीयरिंग व्हील’ जाम हो गया और बस सड़क से उतरकर पास के खेत में पलट गई।
यह भी पढ़ें : Michaung : चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ कमजोर पड़ा
यह भी पढ़ें : PM on Cyclone Michaung : प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य होने तक डटे रहेंगे अधिकारी : प्रधानमंत्री मोदी