इंडिया न्यूज, Haryana News (Sonali Phogat Murder Case): बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद मामला काफी उलझता ही जा रहा है। हत्या और ड्रग्स मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए गोवा पुलिस की दो सदस्यीय टीम आज हरियाणा पहुंचेगी। गोवा पुलिस की यह टीम हरियाणा जाकर सोनाली के परिजनों से भी मामले में पूछताछ करेगी। बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर थेरोन डिकोस्टा और पीएसआई फ्रांसिस की टीम गोवा से आज रवाना होगी। वहीं मामले में गोवा सरकार हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को सोनाली की हत्या से जुड़ी गोपनीय रिपोर्ट भेज दी गई है।
गोवा के एसपी शोभित सक्सेना ने कहा है कि दो सदस्यीय टीम हत्या के आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर को भी साथ लेकर आ रही हैं। सोनाली हत्याकांड में गोवा पुलिस ने मामले में हिस्ट्री तैयार कर ली है। रिपोर्ट के अनुसार सोनाली के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर सांगवान ने ही उन्हें ड्रग्स दी थी, जिस कारण उनकी हत्या हो गई। सुधीर ने 12 हजार रुपये में मेथामफेटामाइन ड्रग्स खरीदी थी।
वहींं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि वह गोवा पुलिस द्वारा की गई जांच से संतुष्ट हैं। हत्या के मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हरियाणा के मुख्यमंत्री को हमने गोपनीय रिपोर्ट भेजी है, उनसे फोन पर बात भी की है। हमारे और हरियाणा के डीजीपी की भी इस मामले पर बात पर हो रही है।
हरियाणा सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के लिए गोवा सरकार को पत्र भेज दिया था। गृह विभाग ने गोवा के गृह सचिव को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि सोनाली फोगाट बीजेपी नेता थी, उन्होंने 2013 में बीजेपी टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए। वहीं सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने सीएम मनोहर लाल से मुलाकात कर बताया था कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर के अलावा इस हत्याकांड में अन्य भी शामिल हैं जो अभी सामने आने बाकी है।
यह भी पढ़ें : Sonali Phogat की इकलौती बेटी 110 करोड़ संपत्ति की हकदार, उसकी भी जान को खतरा
वैसे तो बहुत से खिलाड़ियों के इतिहास ऐसे हैं जो यादगार रहे हैं लेकिन अब…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Constitution Day : जिला स्तर पर एसडी कॉलेज के सभागार में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Arvind Sharma :जिला उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया…
प्रदेश में एक हजार गांवों में बनाई जाएगी सुविधजनक लाइब्रेरिया पहले चरण में प्रदेश के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
हरियाणा में इको-टूरिज्म स्थलों को विकसित करने के लिए कदम उठाएं: राव नरबीर सिंह हरित…