इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold Price Today) : आज यानी सोमवार (27 मार्च) को सोने की कीमतों में काफी गिरावट देखी गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम सोना 650 रुपए सस्ता हुआ है और 59,003 रुपए में बिक रहा है। मालूम रहे कि इस माह ही 20 मार्च को सोना ऑल टाइम हाई पर था। तब इसकी कीमत 59,671 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई थी।
वहीं चांदी की बात करें तो इसके मूल्य में आज मामूली गिरावट देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में ये 176 रुपए सस्ती हुई है और 69,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर आई है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है और अगले एक माह में चांदी 73 हजार तक पहुंच सकती है।
वहीं आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है जिसके कारण इस साल के अंत तक सोना 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
1 अप्नैल से नया नियम लागू होने जा रहा है जिसके तहत 6 छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, ठीक उसी तरह से सोने पर भी 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहेगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी एचयूआईडी HUID कहते हैं।
वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।