इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
हिंदू धर्म में माना जाता है कि अगर अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदा जाता है तो भविष्य में समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है। आज इस पर्व के मौके पर ही दोनों कीमती धातुओं के दाम में भी भारी कमी आई है। मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 2.13 फीसदी घटी है यानि अब मूल्य 50,650 रुपए प्रति है वहीं चांदी के दाम में भी 2.14% की जोरदार गिरावट हुई अब इसका भाव कम होकर 62,970 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। GOLD PRICE TODAY
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। Gold Silver Price Today
यह भी पढ़ें : जानिये, आज भारत में आए इतने कोरोना केस