इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Gold Price Today वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में आज सोमवार को गिरावट आई है। वहीं रेट हाइक की आशंका के चलते अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में तेजी देखने को मिली। यूक्रेन और रूस के बीच वार्ता का एक और दौर आज होगा, क्योंकि कूटनीति के माध्यम से संकट को हल करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों ने गति पकड़ी है। हाजिर सोना 0.7% गिरकर 1,971.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। बीते दिनों की बात करें तो कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में तेजी जारी रही है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कुछ ब्रेक लगे हैं और दोनों कीमती धातुओं के दाम बुरी तरह टूट गए।
बीते दिनों 55 हजार के स्तर तक उछाल भरने के बाद आज सोना एक बार फिर टूटकर 52 हजार के स्तर पर आ गया। सोना ही नहीं, बल्कि चांदी भी 70 हजार के स्तर पर आ गई। आज सोने की कीमत 0.25 फीसदी फिसलकर 52,748 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई। वहीं चांदी में आज 0.50 फीसदी की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह कीमती धातु 70, 015 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
वैसे सोने-चांदी की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
Read More: Russia and Ukraine War News रूसी हमलों में तेजी, आज दोनों देशों में बातचीत के भी आसार