इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gold Silver Price 25 February 2022 कल की अपेक्षा आज सोने-चांदी की कीमत में कुछ रहत आई है। एमसीएक्स पर आज सोने का भाव में 1.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जिसके साथ सोने की कीमत 50,910 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। यदि इसकी तुलना वीरवार से करे तो इसमें 1656 रुपये की तेजी देखने को मिली थी। चांदी का दाम भी बढ़ कर 66 हजार के पार पहुंच गया था। लेकिन आज यानि शुक्रवार को चांदी की कीमत फिर से गिरकर 66 हजार के नीचे आ गई है। MCX पर ताजा हाल की बात करें तो आज इस कीमती धातु का दाम 2.06 फीसदी टूटकर 64,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
ज्वैलरी 24 कैरेट सोने से नहीं बनती है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है। इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है। गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत 7 सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
Also Read: Share Market 25 February 2022 भारी गिरावट के बाद उभरी मार्कीट, सेंसेक्स में 1,500 अंकों की बढ़त
Also Read: Ukraine Crisis यूक्रेन में 137 से ज्यादा लोग धमाकों का शिकार
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…