India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price Today : देश में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 135 रुपए बढ़ा है जिसके बाद सोने का दाम 72,751 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। कल की बात करें तो इसके दाम 72,616 रुपए थे।
वहीं, चांदी की कीमतों में भी बढ़ौत्तरी देखी जा रही है। एक किलो चांदी 358 रुपए महंगी हुई है जिसके बाद यह 92,205 रुपए प्रति किलो बिक रही है। इससे पहले चांदी 91,847 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।
आपको बता दें कि जब भी आप कोई सोना खरीदने जाएं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है।
इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। इस हॉलमार्किंग के जरिए ही यह पता करना संभव होता है कि कोई सोना आखिर कितने कैरेट का है।24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इससे ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है। सोना की पेमैंट नगद न करें बल्कि UPI (जैसे भीम ऐप), डिजिटल बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि आगामी दिनों में सोने-चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं। इस साल के आखिर तक सोना 78,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।