India News (इंडिया न्यूज़), Gold-Silver Price Today, नई दिल्ली : देश में सोने की कीमत में बड़ा उछाल आया है। जी हां, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट की मानें तो आज 10 ग्राम सोना 680 रुपए महंगा हुआ जिसके बाद पहली बार इसकी कीमत 65,635 रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले 5 मार्च को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब इसकी कीमत 64,404 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं 7 मार्च को सोना 65 हजार के पार निकला था।
चांदी हुई 274 रुपए महंगी
वहीं, आज चांदी में भी आज बढ़ौतरी देखी गई है है। जी हां, यह 274 रुपए महंगी हुई जिसके बाद 72,539 रुपए प्रति किलो ग्राम के भाव पर पहुंच गई। इससे पहले बीते दिन चांदी का भाव 72,265 रुपए था। चांदी ने बीते साल यानी 2023 में 4 दिसंबर को 77,073 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
जानिए इतना हो सकता है सोने का रेट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने में तेजी जारी रह सकती है। इसके चलते इस वर्ष आखिर तक सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। मालूम रहे कि जहां आज सोना 66 हजार पार चला गया है वहीं पिछले वर्ष यह 31 दिसंबर 2024 को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था।
ऐसे चेक करें क्वालिटी
वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
एक मिस्ड कॉल से जानिये ताजा भाव
यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।