होम / Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट

Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 14, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold Silver Price Today) : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के दामों में कमी देखी गई है। 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोना 380 रुपए सस्ता हुआ है। कीमत में गिरावट के बाद सोना 50,296 रुपए का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट 56,055 रुपए हो गए हैं। चांदी में 1215 रुपए की गिरावट देखी गई है। कल की बात करें तो सोने का भाव 50676 और चांदी का 57,270 भाव रहा।

995 शुद्धता का सोना 50095, 916 शुद्धता का सोना 46071 रुपए, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 37722 रुपए, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 29423 रुपए और 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 56055 रुपए की हो गई है।

ऐसे चेक करें क्वालिटी

वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।

Gold Silver Price : इतने कैरेट से बनाई जाती है ज्वैलरी

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।

गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।

एक मिस्ड कॉल से जानिये ताजा भाव

सोने-चांदी की कीमतों में रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War Update : रूस के कब्जे से यूक्रेन ने इतनी जमीन कराई मुक्त

यह भी पढ़ें : Coronavirus in India Live Updates : देशभर में 5675 मरीजों ने कोरोना को दी मात

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT