इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold Silver Price Today) : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के दामों में कमी देखी गई है। 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाला 10 ग्राम सोना 380 रुपए सस्ता हुआ है। कीमत में गिरावट के बाद सोना 50,296 रुपए का हो गया है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के रेट 56,055 रुपए हो गए हैं। चांदी में 1215 रुपए की गिरावट देखी गई है। कल की बात करें तो सोने का भाव 50676 और चांदी का 57,270 भाव रहा।
995 शुद्धता का सोना 50095, 916 शुद्धता का सोना 46071 रुपए, 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 37722 रुपए, 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 29423 रुपए और 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी की कीमत कम होकर 56055 रुपए की हो गई है।
वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।
गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
सोने-चांदी की कीमतों में रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Ukraine Russia War Update : रूस के कब्जे से यूक्रेन ने इतनी जमीन कराई मुक्त
यह भी पढ़ें : Coronavirus in India Live Updates : देशभर में 5675 मरीजों ने कोरोना को दी मात
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तारीकरण का निर्माण कार्य आगामी 1 मई, 2025 से शुरू कर दिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall : सर्दियों में सैलानियों की पहली पसंद रहने वाले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : हरियाणा के कृषि एवं किसान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij : हरियाणा सरकार ने कचरे से बिजली बनाने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mahendragarh News : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने महेंद्रगढ़…
सुशासन से जनमानस का जीवन हुआ सरल व योजनाओं तक पहुंच हुई सुगम : नायब…