इंडिया न्यूज, Delhi News : भारत में मंगलवार को सोने-चांदी (Gold-Silver) की कीमतों में गिरावट नजर आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 281 रुपए सस्ता हुआ है और 52,180 रुपए पर आ गया है। वहीं वायदा बाजार पर दोपहर 12 बजे सोना 639 रुपए की गिरकर 51,946 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
18 39,135
22 47,797
23 51,971
24 52,180
वहीं चांदी में भी गिरावट रही है। सर्राफा बाजार में ये चांदी 447 रुपए सस्ती होकर 57,905 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। एमसीएक्स पर दोपहर 12 बजे ये 1,410 रुपए कमजोर होकर 57,866 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
हॉनमार्क का ध्यान रखें, जी हां, सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
सोने की ज्वैलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Jammu ITB Bus Accident Today : चंदनवाड़ी में जवानों से भरी बस खाई में गिरी, कई जवान लापता