इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold-Silver Price) : भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोने के दाम में काफी गिरावट देखी गई है, वहीं चांदी में उछाल आया है। सोने का भाव 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं चांदी की कीमत 65 हजार रुपए प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 56,343 रुपए है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी 65,474 रुपए है।
वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
4 फ्लैट पूरी तरह जलकर हुए राख पीड़ितों में फायर ब्रिगेड पर देर से आने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Khanori Border : खनौरी बॉर्डर पर किसानों की एक अहम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala Death : हरियाणा के पाँच बार मुख्यमंत्री रहे…
दुनियाभर से "वर्ल्ड मेडिटेट्स विद गुरुदेव" में जुड़ेंगे करोड़ों लोग, भारतीय समयानुसार 21 दिसंबर को…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HBSE UPDATE : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित करवाई…
सीएम विंडो पर दी शिकायत India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ex-Soldier's Widow Pension : जींद…