India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold-Silver Price : काफी दिनाें से सोने-चांदी की बढ़ रही कीमतों में आज गिरावट सामने आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मानें तो आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 873 रुपए कम हुई है जिसके बाद अब सोना 75,867 रुपए पर आ गया है।
वहीं, चांदी की बात करें तो इसके दाम में भी आज गिरावट रही। वहीं आज ये 1,332 रुपए गिरकर 88,051 रुपए प्रति किलो हो गई। 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए और 30 अक्टूबर को सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
बता दें कि जब भी आप कोई सोना खरीदने जाएं तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हो, ये जरूर चेक करें। यह भी मालूम रहे कि इस पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। इस हॉलमार्किंग के जरिए ही यह पता करना संभव होता है कि कोई सोना आखिर कितने कैरेट का है।
वहीं सोना खरीदते समय कैश पेमेंट की जगह यूपीआई (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा रहता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।
Chandigarh Traffic Advisory : पीएम के दौरे को लेकर 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानिए पूरा रूट
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…