India News, इंडिया न्यूज़, Gold Silver Price Today, मुंबई : सोना चांदी के दामों में कुछ दिनों से काफी गिरावट देखी जा रही है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मानें तो सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत यानि 7 अगस्त को सोने की कीमत 59,345 रुपए थी जो अब आज 12 अगस्त को 58,905 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यानी 440 रुपए की गिरावट आई है।
आईबीजेए की वेबसाइट के अनुसार इस सप्ताह चांदी में भी डेढ़ हजार रुपए से ज्यादा की गिरावट सामने आई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 71,925 रुपए पर थी, जो अब 70,098 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत 1,827 रुपए कम हुई है।
वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।
यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Russia Luna 25 Mission : भारत के चंद्रयान-3 के बाद रूस ने भी लॉन्च किया अपना मून मिशन