Gold-Silver Price Today
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
पिछले दिनों के मुकाबले आज भारतीय सर्राफा बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली है। 16 दिसंबर को इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी किए रेट्स के अनुसार 10 ग्राम सोना का भाव 48414 पर पहुंच गई है। वहीं, चांदी एक किलो 61074 रुपए पर हो गई है। हालांकि 15 दिसंबर को देश के सर्राफा बाजार में सोने चांदी के भाव में गिरावट दिखाई दी थी। आपको बात दें कि भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव हर दिन दो बार जारी किये जाते हैं। पहली बार सुबह और दूसरी बार शाम को भाव जारी होता है। हालांकि यह रेट आज के सुबह के बाजार के हैं।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार सुबह 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 48414 रुपये, 995 शुद्धता वाले सोने के दाम 48220 रुपये ,916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44347 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 36311 रुपये पर बाजार में लोगों को मिलेगा। जबकि 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 28322 रुपये हो गए हैं। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी 61074 रुपये में उपलब्ध है।
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जो कीमते जारी होती हैं उसमें जीएसटी शामिल नहीं होती है। यहां पर अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं। इसके अलावा ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते है।
Also Read : Omicron India Update देश में ओमिक्रॉन के केस 73 हुए