India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gold Silver Price Today : भारत में सोना आज यानी 29 जनवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 506 रुपए बढ़ा है जिसके बाद इसकी कीमत 80,819 रुपए हो गई है। मंगलवार को इसका रेट 80,313 रुपए प्रति 10 ग्राम था और 24 जनवरी को 80,430 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंचा था। लेकिन अब एक बार फिर इसकी कीमत में और बढ़ौत्तरी देखी जा रही है।
Gold Silver Price Today : चांदी की कीमत में भी उछाल
चांदी (Silver Price) के मूल्य में भी आज 678 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब चांदी 90,428 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। इससे पहले यह 89,750 रुपए प्रति किलो थी। हालांकि चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई 99,151 रुपए प्रति किलो पर बनाया था।
जून तक 85 हजार के स्तर पर जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो अमेरिका और यूके में ब्याज दरों में कटौती के बाद गोल्ड ETF की खरीदारी में बढ़ौत्तरी सामने आएगी, जिसके बाद सोने के दाम और चढ़ सकते हैं। उनके अनुसार, 30 जून तक सोना 85,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।
14 साल के बच्चे ने अंतरिक्ष में खोज कुछ ऐसा की NASA के उड़े होश!
सर्टिफाइड गोल्ड खरीदने की सलाह
विशेषज्ञों का कहना है कि ग्राहकों को हमेशा BIS हॉलमार्क वाला ही सर्टिफाइड गोल्ड (Certified Gold) ही खरीदना चाहिए। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है, जिसे HUID (हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) कहा जाता है। यह नंबर अल्फान्यूमेरिक होता है, जैसे AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए यह तय किया जा सकता है कि सोना कितने कैरेट का है।