Gold-Silver Price Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
सोने और चांदी की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। शुक्रवार की तुलना में आज सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल आया है, जिससे खरीदारों को झटका लगा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार आज सर्राफा बाजार में सोना 293 रुपए महंगा होकर 48,109 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि एक किलो चांदी की कीमत 60941 रुपये हो गई है। वहीं अगर वायदा बाजार की बात करें तो MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 62 रुपए की बढ़त के साथ 48,226 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47916 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44068 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा, 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36082 रुपए हो गई है। वहीं, 585 वाला सोना 28144 रुपये और 999 प्योरिटी वाली चांदी 60941 रुपए में बिक रही है।
वहीं चांदी आज सर्राफा बाजार में 786 रुपए महंगी होकर 60,941 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि वायदा बाजार में आज चांदी कमजोर हुई है। MCX पर दोपहर 1 बजे चांदी 171 रुपए की बढ़त के साथ 61,322 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
बता दें कि गोल्ड ETF में भी निवेशकों ने खूब निवेश किया है। नवंबर के महीने में अक्टूबर से दोगुना निवेश हुआ है जिसकी बदौलत नवम्बर में गोल्ड ETF में 683 करोड़ रुपए का निवेश आया है। जबकि अक्टूबर में 304 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
यदि आप सोना और चांदी का भाव घर बैठे पता लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
Also Read : Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 जानिए, मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्यों रोने लगी हरनाज कौर संधू
दूसरों को समझाना आसान है परन्तु खुद को समझाना सबसे मुश्किल काम जीवन में यदि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad Roof Collapsed : हरियाणा के फतेहाबाद स्थित हंस कॉलोनी में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…