इंडिया न्यूज, Delhi News (Gold-Silver Price Today): कुछ दिनों पहले से सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। आज सोने-चांदी की कीमतों में काफी गिरावट नजर आई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को सोना 107 रुपए सस्ता होकर 50,770 रुपए हुआ। हालांकि वादा बाजार में इसमें मामूली तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर दोपहर 1 बजे सोना 74 रुपए की बढ़त के साथ 50,718 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। (Gold-Silver Price Update Today)
कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)
24 50,770
23 50,567
22 46,322
18 37,928
वहीं चांदी सर्राफा बाजार में 699 रुपए सस्ती होकर 56,046 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। दोपहर 1 बजे ये 428 रुपए कमजोर होकर 56,497 रुपए पर ट्रेड कर रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं। Gold Silver Price Today
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है।
गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
यह भी पढ़ें: We Women Want: दूसरे एपिसोड में दीप्ति नवल ने पुरानी यादें की ताजा
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav Health: लालू को एम्स में नहीं पढ़ने दी गई गीता