होम / Gold-Silver Price Updates : सोना पहुंचा आज 58 हजार के पार

Gold-Silver Price Updates : सोना पहुंचा आज 58 हजार के पार

BY: • LAST UPDATED : March 16, 2023

इंडिया न्यूज, New Delhi (Gold-Silver Price Updates) : सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी के साथ उछाल सामने आ रहा है। आपको बता दें कि आज सोना 58 हजार के पार जा चुका है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोना 213 रुपए महंगा हुआ है जिसके बाद इसकी कीमत 58,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

सोने की कीमतों के बारे में जानकारी देते हुए IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इस वर्ष के अंत तक सोना 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम जाने के आसार हैं।

जानें कैरेट के हिसाब से सोने का मूल्य

          कैरेट भाव (रुपए/10 ग्राम)

(1) 18                  43,586 रुपए
(2) 22                  53,233 रुपए
(3) 23                  57,882 रुपए
(4) 24                  58,115 रुपए

चांदी में इतना दिखा असर

वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी की बात करें तो इसकी कीमत घटी है। आज चांदी 361 रुपए सस्ती हुई है जिसके बाद इसका भाव 66,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है। अभी 15 मार्च को ही इसकी कीमत 66,861 हजार रुपए थी।

ऐसे चेक करें क्वालिटी

वहीं सोना खरीदते वक्त उसकी क्वॉलिटी पर जरूर गौर करना चाहिए। सोना अगर आप लेने जा रहे हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें। क्योंकि हॉलमार्क सोने के शुद्धता की सरकारी गारंटी देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और विनियम का काम करती है।

एक मिस्ड कॉल से जानिये ताजा भाव

Gold-Silver Price
Gold-Silver Price

यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

इतने कैरेट से बनाई जाती है ज्वैलरी

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: