इंडिया न्यूज, New Delhi: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कीमती धातुओं के दाम में बढ़त सामने आई है। बता दें कि आज सोने की कीमत में 0.02% की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे इसका भाव बढ़कर 50,879 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, वहीं उधर, चांदी का भाव भी शुक्रवार को 0.52% बढ़ गया। चांदी अब 62,115 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
सोने-चांदी पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में आप घर बैठे अपने यदि शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। इसमें आप ताजा भाव चेक कर सकते हैं।
ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है। गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है। गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है। सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स लगता है।
बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।
यह भी पढ़ें: शीर्षकोर्ट ने सेक्स वर्क को माना पेशा, पुलिस-मीडिया को दी ये हिदायत