होम / Golden Boy Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम चमकाया, डायमंड लीग का खिताब जीता

Golden Boy Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम चमकाया, डायमंड लीग का खिताब जीता

• LAST UPDATED : May 6, 2023

India News, (इंडिया न्यूज), Golden Boy Neeraj Chopra, नई दिल्ली : देश में गोल्डन बॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जमकाया है। साल 2023 सत्र की नीरज ने शानदार शुरुआत की है। जी हां, नीरज चोपड़ा ने 5 मई को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया।

पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका

दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च दूसरे स्थान पर रहे।

मौजूदा डायमंड लीग चैंपियन है नीरज

बता दें कि नीरज चोपड़ा का अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज पिछले साल ‘समग्र फिटनेस और ताकत’ की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे।

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri : भारतीय वायु सेना का आखिरी विमान 47 यात्रियों को लेकर स्वदेश लौटा

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh FIR Facts : जानिए बृजभूषण सिंह पर दर्ज FIR में क्या-क्या हैं आरोप

यह भी पढे़ें : Justice for Sidhu March in Jalandhar : जालंधर में बलकौर सिद्धू ने निकाला जस्टिस फॉर सिद्धू मार्च, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

 

Tags: