होम / Goldy Brar को जल्द भारत लाया जाएगा : भगवंत मान

Goldy Brar को जल्द भारत लाया जाएगा : भगवंत मान

• LAST UPDATED : December 2, 2022

इंडिया न्यूज, Punjab (Goldy Brar) : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) के मास्टरमाइंट गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को अमरीका में डिटेन किया गया है। गोल्डी बराड़ को अब जल्द ही भारत लाया जाएगा।

उक्त जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस कॉन्फ्रेंस की एक वीडियो भी उन्होंने ट्वीट की है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोपी गोल्डी बराड़ जल्द ही पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा और उसे हर बनती सजा दिलाई जाएगी ताकि मूसेवाला के परिवार को इंसाफ मिल सके।

पकड़े गए गैंगस्टरों का नार्को टेस्ट हो : पिता बलकौर सिंह

वहीं सिद्धू मूसेवाला के पिता का कहना है कि अगर वाक्या में गोल्डी बराड़ का रेड कार्नर हुआ है तो सरकार बराड़ को जल्द भारत लाए और पकड़े गए गैंगस्टरों का नार्को टेस्ट किया जाए, ताकि यह पर्दा उठा सके कि संगीत जगत में इस कत्ल मामले में कौन-कौन-से चेहरे इसके पीछे छिपे हुए हैं। मूसेवाला के पिता की मांग है कि गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया को साथ बिठाकर सवाल-जवाब पूछे जाएं कि आखिर उन्होंने उनके बेटे का मर्डर क्यूं किया।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox