होम / Gondia Train Accident : ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, कई यात्री घायल

Gondia Train Accident : ट्रेन और मालगाड़ी में टक्कर, कई यात्री घायल

BY: • LAST UPDATED : August 17, 2022

इंडिया न्यूज, Mahrashtra News (Gondia Train Accident): महाराष्ट्र के गोंदिया में मंगलवार रात 2.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। जी हां, यहां पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच में टक्कर हो गई जिस कारण 50 से अधिक यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भिजवाया। इस हादसे में पैसेंजर ट्रेन की तीन बोगी पटरी से उतर गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी पैसेंजर गाड़ी

रेलवे के हवाले से बताया गया कि एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें आ गई, जिस कारण बड़ा हादसा हो गया। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन आगे निकली थी। जैसे ही गोदिंया पहुंची तो वैसे ही वहां एक पटरी पर खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टेक्निशियन की तरफ से सही सिग्नल न मिलने के कारण हादसा हुआ। हादसे की चपेट में कई लोग आए हैं।

यह भी पढ़ें : India Corona Updates : 24 घंटों में 9062 नए मामले

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags: