India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grameen Bharat Mahotsav 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “2014 में पदभार संभालने के बाद से मैं हर पल ग्रामीण भारत की सेवा के लिए समर्पित रहा हूं।” बता दें कि उक्त 6 दिवसीय भारत ग्रामीण महोत्सव 4 से 9 जनवरी तक भारत मंडपम में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ‘विकसित भारत 2047 के लिए सशक्त ग्रामीण भारत का निर्माण’ करना है।
प्रधानमंत्री ने महोत्सव को भारत के विकास यात्रा का प्रतीक बताते हुए कहा, “2025 की शुरुआत में यह भव्य आयोजन ग्रामीण भारत की पहचान और प्रगति को प्रदर्शित कर रहा है। मैं NABARD और अन्य सहयोगियों को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं।”
ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने अपने बचपन में छोटे कस्बे में रहते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की कठिनाइयों को करीब से देखा है। इसने मुझे गांवों की विशाल संभावनाओं को समझने में मदद की। संसाधनों की कमी के कारण ग्रामीण लोग अक्सर अवसरों से वंचित रह जाते हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की प्राथमिकताओं और उपलब्धियों को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “गांवों में हर व्यक्ति को गरिमापूर्ण जीवन देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हम ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने, अवसर प्रदान करने, पलायन रोकने और जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने हर गांव में बुनियादी सुविधाओं की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है।”
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Security Advisory : हरियाणा पुलिस साइबर अपराध पर अंकुश लगाने…
दो दिवसीय प्रांत सम्मेलन के दूसरे दिन यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का किया…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और मुख्यमंत्री नायब सैनी की संयुक्त अध्यक्षता में लोहगढ़ परियोजना…
मुख्यमंत्री ने नाडा साहिब गुरुद्वारा में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 358 वें प्रकाशोत्सव…
प्रदेश में गौशालाओं के उत्थान को लेकर राज्य सरकार संचालित कर रही अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं…
कांग्रेस के अलावा कोई भी पार्टी किसानों के हित में नहीं सोचती, वो सिर्फ किसानों…