होम / Gst In India नवंबर में कलेक्शन बढ़कर 1.31 लाख करोड़ से अधिक

Gst In India नवंबर में कलेक्शन बढ़कर 1.31 लाख करोड़ से अधिक

• LAST UPDATED : December 1, 2021

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Gst In India वस्तु एवं सेवाकर यानी कि जीएसटी से सरकार की कमाई दिनोंदिन बढ़ती दिखाई दे रही है। नवंबर महीने में अक्टूबर के मुकाबले जीएसटी वसूली में बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह अक्टूबर महीने के मुकाबले बढ़कर 1,31,526 करोड़ रुपये पहुंच गया है। नवंबर महीने के दौरान वसूला गया जीएसटी 1 जुलाई 2017 के बाद दूसरी दफा सबसे अधिक है। यह आंकड़ा केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है।

अक्टूबर में ये रहा आंकड़ा (Gst In India)

सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,31,526 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, अक्तूबर महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,30,127 करोड़ रुपये रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले महीने त्योहारी सीजन की वजह से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग में तेजी का असर जीएसटी संग्रह पर भी देखने को मिला, जो अब तक जारी है।

पिछले साल की अपेक्षा अधिक 25% अधिक (Gst In India)

नवंबर 2021 में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,31,526 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 23,978 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 31,127 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 66,815 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 32,165 करोड़ रुपये सहित) और उपकर (सेस) शामिल है। इसके साथ ही, साल 2021 के नवंबर महीने के लिए जीएसटी राजस्व साल 2020 के नवंबर महीने के जीएसटी राजस्व के मुकाबले करीब 25 फीसदी अधिक है और नवंबर 2019 की तुलना में यह 27 फीसदी अधिक है।

अक्टूबर में निर्यात गिरा, आयात बढ़ा (Gst In India)

वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) जुलाई 2017 में लागू किया गया था। तब से लेकर अब तक सबसे अधिक रिकॉर्ड जीएसटी संग्रह 1.41 लाख करोड़ रुपये का रहा है। जीएसटी संग्रह का यह रिकॉर्ड इसी साल के अप्रैल में कायम किया गया था। अक्तूबर में कुल 7.35 करोड़ ई-बिल काटे गए। इसका मतलब यह कि अक्टूबर महीने के दौरान काटे गए ई-बिल की रकम सरकार के पास नवंबर में आई। इसके साथ ही, कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की ओर से त्योहारों के दौरान दी गई राहत का असर भी जीएसटी संग्रह पर देखने को मिल रहा है।

Also Read : Omicron Alert पहले जो चपेट में आए, उन्हें अधिक खतरा

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Gst In India
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox