होम / Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur 10 दिन पहले ब्यौरा देने की शर्त में 30 नवंबर तक छूट

Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur 10 दिन पहले ब्यौरा देने की शर्त में 30 नवंबर तक छूट

• LAST UPDATED : November 20, 2021

इंडिया न्यज, नई दिल्ली:
Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान ने भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले से सूचित करने की शर्त में छूट दे दी है। इस समयसीमा पर पाकिस्तान की भारत के साथ पारस्परिक रूप से सहमति बनी हुई है। हालांकि इस शर्त में यह छूट अस्थाई है और केवल 30 नवंबर तक ही लागू होगी। बता दें कि सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 552वीं जयंती पर होने वाले समारोह में बड़ी संख्या में भारत से सिख श्रद्धालु पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पाकिस्तान जा रहे हैं। इस बीच, 240 से अधिक सिख श्रद्धालु भारत से पाकिस्तान के गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान सरकार ने यह फैसला भारतीय सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए लिया है। पाकिस्तान ने यह सुविधा केवल 30 नवंबर तक के लिए दी है। साथ ही भारत सरकार से यह उम्मीद भी की है कि वह एक दिसंबर से फिर से इन शर्तों का पालन पूर्ववत करती रहेगी।

पहले ये था नियम (Gurdwara Darbar Sahib Kartarpur)

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते के अनुसार 10 दिन पहले ही सिख श्रद्धालुओं का ब्योरा देना होगा ताकि यात्रा संबंधी क्लीयरेंस दिया जा सके। ध्यान रहे कि करतारपुर कारिडोर चार किलोमीटर से अधिक लंबा है और पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब और भारत में गुरुदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक को आपस में जोड़ता है।

Connect With Us : Twitter Facebook