होम / सिख श्रद्धालुओं के लिए रेवले शुरू कर रहा गुरु कृपा यात्रा

सिख श्रद्धालुओं के लिए रेवले शुरू कर रहा गुरु कृपा यात्रा

• LAST UPDATED : March 29, 2023

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Guru Kripa Yatra for Sikh devotees): भारतीय रेलवे ने एक बड़ी पहल करते हुए 9 अप्रैल से गुरु कृपा यात्रा शुरू करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत संचखंड श्री हजूर साहिब नांदेड़ और श्री हरमंदिर साहिब पटना को जोड़ती हुई पहली बार पर्यटन ट्रेन चलाई जा रही है। बीदर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब भी इस यात्रा में शामिल किया गया है। इस यात्रा की शुरुआत 9 अप्रैल को अमृतसर रेलवे स्टेशन से की जाएगी। इस 7 दिनों की धार्मिक यात्रा को ‘गुरु कृपा यात्रा’ नाम दिया गया है।

एक बार में 600 यात्री कर सकेंगे यात्रा

भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल भारत गौरव ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कुल 9 कोच व थर्ड एसी और सेकेंड एसी के एक-एक कोच में 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे। यात्री अपनी सुविधा अनुसार शुल्क देकर स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। रेलवे ने इस 7 दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति स्लीपर श्रेणी का किराया रु 14100/-, एसी तृतीय श्रेणी का किराया रु 24200/- व एसी द्वितीय श्रेणी का किराया रु 32300/- निर्धारित किया है। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, होटलों में रुकने व बसों द्वारा भ्रमण की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। टूर के बुकिंग प्रक्रिया को सुगमता हेतु डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में भुगतान किया जा सकता है ।

यहां से हो सकेंगे सवार

अमृतसर, ब्यास, जालंधर कैंट, लुधियाना, न्यू मोरिंडा – जं, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, तथा दिल्ली सफदरजंग से भी यात्री सवार हो सकेंगें। यात्रा की वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली तक आएगी जहां से यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा उनके गृह स्टेशन तक पहुंचाया जाएगा।

7 दिन में 5100 किमी चलेगी

यह ट्रेन 7 दिनों की यात्रा पर 9 अप्रैल को अमृतसर स्टेशन से रवाना होगी और श्रद्धालुओं को श्री हजूर साहिब नादेड़, श्री गुरु नानक झीरा साहिब, बीदर और श्री हरमंदिरजी साहिब, पटना के दर्शन कराएगी। इस पूरी यात्रा के दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 5100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: