होम / Guru Kripa Yatra Train : सिख श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, गुरु कृपा यात्रा ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना

Guru Kripa Yatra Train : सिख श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात, गुरु कृपा यात्रा ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना

BY: • LAST UPDATED : April 10, 2023

इंडिया न्यूज, Punjab (Guru Kripa Yatra Train) : भारत के सिख धर्म स्थलों के दर्शन कराने को लेकर एक नई ट्रेन गुरु कृपा यात्रा ट्रेन को शुरू किया गया है। आपको बता दें कि आज सुबह यह ट्रेन अमृतसर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई जो करीब 7 दिनों का सफर तय करेगी, जिसमें यह ट्रेन 5100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस ट्रेन को लेकर सिख यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

इन तीर्थों के दर्शन कराएगी ट्रेन

Guru Kripa Yatra Train

Guru Kripa Yatra Train

यह भी बता दें कि रेलवे द्वारा भारत गौरव डीलक्‍स टूरिस्ट ट्रेन के पहले ट्रिप में सिख श्रद्धालु श्री हजूर साहिब (नांदेड़), श्री गुरु नानक झीरा साहिब (बीदर) और श्री हरिमंदिर साहिब (पटना) के दर्शन करेंगे। भारत गौरव डीलक्‍स ट्रेन में वातानुकूलित और सभी सुख-सुविधाओं हैं। श्रद्धालु इस ट्रेन में ब्यास, जालंधर कैंट, लुधियाना, न्यू मोरिंडा जंक्शन, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र और दिल्ली सफदरजंग स्‍टेशनों से चढ़ सकेंगे।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) बीपी सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शुभम कुमार वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी राजेश खरे, मिडिया सलाहकार आरके राणा एवं फिरोजपुर मंडल और IRCTC के अधिकारी मौजू रहे।

यह भी पढ़ें : Covid-19 News Live Updates : देश में नहीं थम रहा कोरोना, आज आए 5880 नए मामले

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT