इंडिया न्यूज, Varanasi: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग का मुद्दा लगातार चर्चा में है, वहीं आज इस मस्जिद में शुक्रवार को लेकर भारी संख्या में कमांडो बल तैनात किया गया। आज यहां जुमे की नमाज थी, जिसको लेकर कई लोग मस्जिद में पहुंच गए, जिस कारण यहां भारी भीड़ हो गई।
वहीं जुमे की नमाज पर भारी भीड़ को देखते हुए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के सदस्य ने कहा कि मस्जिद में 700 लोग ही एकत्रित हो सकते हैं इससे अधिक की क्षमता इसमें नहीं है। मुस्लिम पक्ष लगातार अपील कर रहा है कि अब आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए जाएं। बता दें कि शुक्रवार को ज्ञानवापी में नमाज पढ़ने के लिए 1000 से भी ज्यादा लोग आ गए जिस कारण भीड़ अधिक हो गई।
दरअसल, आज जुमे की नमाज है जिस कारण भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। वजूखाने और टॉयलेट को कोर्ट के आदेश पर पहले ही सील कर दिया था। इसके बाद आज पहला जुमा है। पुलिस-प्रशासन ने लोगों से शांति और सद्भाव बनाने की अपील की है। ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि अपने घर के आसपास की मस्जिदों में ही जुमे की नमाज अदा करें।
यह भी पढ़ें : सिद्दू को आज ही करना होगा सरेंडर नहीं तो होगी पुलिस कार्रवाई