इंडिया न्यूज, Uttar pradesh News: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आदेश देने वाले अज्ञात द्वारा जज को धमकी देने का मामला सामने आया है। जी हां, इस्लामिक आगाज मूवमेंट के नाम से जज रवि कुमार को एक धमकी भरा लेटर मिला है। यह जो लेटर मिला है वह रजिस्टर्ड डाक द्वारा भेजा गया था।
वहीं धमकी का मामला सामने आते ही जज के लखनऊ और वाराणसी में बने घर की सुरक्षा को लेकर 9 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
जज रवि कुमार दिवाकर ने लेटर के बारे में जानकारी देते हुए बताया एक लेटर जो आया है उसमें लिखा है कि अब न्यायाधीश भी भगवा रंग में सराबोर हो चुके हैं। फैसला उग्रवादी हिंदुओं और उनके तमाम संगठनों के लिए ही सुनाते हैं।
जज ने इस मामले की शिकायत डीजीपी, अपर प्रमुख सचिव गृह और पुलिस कमिश्नर वाराणसी से की है। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश ने बताया कि ACJM रवि कुमार दिवाकर को मिली चिट्ठी की जांच डीसीपी वरुणा जोन को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना बम फूटा, आज आए 5 हजार से ज्यादा केस