होम / Gyanvapi Masjid के वुजूखाने का नया Video आया सामने, जानिए क्या है पूरा सच

Gyanvapi Masjid के वुजूखाने का नया Video आया सामने, जानिए क्या है पूरा सच

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 18, 2022

Gyanvapi Masjid New Video: वाराणासी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid Video) का सर्वे का काम पूरा हो चुका है वहीं सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा किया है.  जिसमें 13 फीट का शिवलिंग पाए जानें की बात कही गई. यह मामला अब तेजी से राजनीति रूप लेने के साथ- साथ विवादों का मुद्दा भी बन गया है. ऐसे में वाराणासी कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने से पहले आज एक और वीडियो सामने आया जिसमें नंदी जी को देखा गया।

वकीलों के हड़ताल के कारण रूकी मामले की सुनवाई

आपको बता दें आज ज्ञानवापी केस में सुनवाई होनी थी जो टल चुकी है. सुनवाई टलने का कारण वकीलों की हड़ताल है, कोर्ट इस मामले में नई तारिख दे सकती है. (Gyanvapi Masjid Video) आज मस्जिद के बाकी हिस्सों के सर्वे और कथित शिवलिंग के चारों तरफ बनी हुई दीवार को गिराने पर सुनावाई होनी थी।

.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT