इंडिया न्यूज, New Delhi (H3H2 Virus Attack) : देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए मामलों ने सरकार व लोगों की चिंता बढ़ाई हुई है। बीते 3 सप्ताह से कोरोना के मामलों में अचानक उछाल नजर आ रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक 67 दिन बाद कोरोना के सक्रिय मामले 3,000 से ज्यादा हो गए हैं। इसी के साथ-साथ एच3एच2 वायरस के मामलों में भी इजाफा हुआ है जो चिंताजनक है।
आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक देश में 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए। यह पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से 63% ज्यादा हैं। 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 39 फीसदी ज्यादा था। वहीं 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना संक्रमण के 839 केस आए थे, जो इससे पहले के सप्ताह से 13% ज्यादा था।
देश में कोरोना के सक्रिय यानी उपचाराधीन मामलों की संख्या फिलहाल ज्यादा नहीं है, पर नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। सूत्रों के अनुसार लगातार बीते 5 सप्ताह से नए केस बढ़ रहे हैं। यह पिछले साल जुलाई के बाद से वृद्धि की सबसे लंबी अवधि है, जब देश में आखिरी बार कोविड स्पाइक हुआ था। उस दौरान 18 से 25 जुलाई के बीच कोरोना के 1.4 लाख मामले आए थे।
देश में कल यानी 9 मार्च को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में कोरोना के 326 नए मामले आए थे। इसी के साथ 67 दिन बाद एक्टिव केस की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना की शुरुआत से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,30,775 है, जबकि सक्रिय केस बढ़कर 3,076 हो गए हैं। वहीं अब तक देश में कोरोना के 4.46 करोड़ केस सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Liquor Scam : मनीष सिसोदिया दोपहर 2 बजे कोर्ट में होंगे पेश
यह भी पढ़ें : Road Accident in Yamunanagar : यमुनानगर में भी दिल्ली जैसा सड़क हादसा, रिक्शा चालक को कार ने काफी दूर तक घसीटा
हरियाणा में बीजेपी की जीत के चर्चे देशभर में हैं। वहीँ नायब सैनी की सरकार…
कांग्रेस का EVM को लेकर रोना अब भी जारी है। लगातार कांग्रेस के कई नेता…
मौत एक ऐसी चीज है जो कहीं भी और किसी भी समय आ सकती है।…
आंधी आ जाए या तूफान किसान अपनीमांगों को लेकर वैसे ही डटा हुआ है। लगातार…
हरियाणा में एक हल्की बारिश ने ही मौसम के मिजाज बदल कर रख दिए। हरियाणा…
हरियाणा सरकार का बताया हनीमून पीरियड, कहा- घोषणाएं ज्यादा काम कर रही सरकार, स्पष्टीकरण दे…