इंडिया न्यूज, New Delhi (H3N2 Virus) : इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस ने भी खतरे की घंटी आखिर बजा ही दी। बता दें इस वायरस की वजह से भारत में हरियाणा के जिला जींद में एक और कर्नाटक में एक यानी कुल 2 मौतें हो चुकी हैं। कुल मामलों की बात करें तो अभी तक भारत में H3N2 के कुल 90 मामले सामने आए हैं जोकि तेजी के साथ लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टर्स लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
H1N1 के आठ मामले अब तक दर्ज किए गए हैं। कुल इन्फ्लूएंजा के तीन प्रकार होते हैं। H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B जिसको यामा गाटा कहा जाता है। भारत में फिलहाल 2 तरह के वायरस H1N1 और H3N2 ही अभी पाए गए हैं।
बताया जा रहा है कि यह इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस है, जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि इस बीमारी में आपको तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी और सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने जैसी परेशानियां हो सकती हैं। अगर आपको भी ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
वहीं यदि आप इसकी चपेट में आते हैं, तो जितना हो सके आराम करें। हाथ को सेनेटाइज करके रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। पानी पीते रहें, शरीर को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। फ्लूड डाइट लें। आप फ्लू वैक्सीन जरूर लगवा लें, साथ में जो लोग संक्रमित हैं, उनसे दूरी बनाकर रखें।
यह भी पढ़ें : India’s 1st H3N2 Virus Deaths : हरियाणा और कर्नाटक में आया मौत का पहला मामला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Vipul Goel : कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल आज रेवाड़ी में…
छापेमारी के दौरान केंद्र पर 49 नशे के आदि लोग उपचाराधीन मिले, जिन्हें नियमों को…
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा हरियाणा की उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देते हुए नई…
अर्जुन की तरह लक्ष्य साध कर करें बोर्ड-परीक्षा की तैयारी : बलकार सिंह सही तैयारी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Board Exam Dates : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Election : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हरियाणा के…