होम / Haldwani News Live : अवैध मदरसा गिराने के बाद हिंसा में 6 लोगों की मौत

Haldwani News Live : अवैध मदरसा गिराने के बाद हिंसा में 6 लोगों की मौत

• LAST UPDATED : February 9, 2024
  • हिंसा में 300 पुलिसकर्मचारी और नगर निगम के कई कर्मचारी जख्मी

India News (इंडिया न्यूज), Haldwani News Live, देहरादून : उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसा गिराने के बाद हिंसा भड़क गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 300 पुलिसकर्मी व हल्द्वानी नगर निगम के कर्मचारी जख्मी हो गए। नगर निगम ने बीते कल बनभूलपुरा थानांतर्गत एक इलाके में मदरसे को बुलडोजर से गिराया था। यहां नमाज पढ़ने के लिए भी एक बिल्डिंग अवैध तरीके से बनाई जा रही थी, उसे भी गिरा दिया गया। इससे गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला बोल दिया।

पथराव कर कई गाड़ियां जलाईं

उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने का घेराव कर पत्थरबाजी की और कई गाड़ियों को जला दिया है। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, जिससे इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई। डीएम वंदना सिंह ने बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा दिया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं।

किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी : मुख्यमंत्री

वहीं सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री की 4 और पीएसी की 2 कंपनियां इलाके में तैनात की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाया गया है। जिन लोगों ने हमला व आगजनी को अंजाम दिया है, उनकी पहचान कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल यहां गश्त बढ़ा दी गई है।

बताया जा रहा है कि मदरसे को तोड़ने के लिए नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम क्षेत्र में बिना हवाई सर्वे के ही घुस गई। बीते चार फरवरी के विरोध के बावजूद पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मामले को हल्के में ले लिया। कई मौकों पर ड्रोन से निगरानी करने वाले पुलिस प्रशासन कार्रवाई से पहले हवाई सर्वे तक नहीं करा पाया। मलिक का बगीचा और अच्छन का बगीचा क्षेत्र में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

यह भी पढ़ें : Farmers Protest : 13 फरवरी को फुल बॉडी प्रोटेक्टर गेयर सूट पहन किसानों से निपटेंगे पुलिस कर्मचारी

यह भी पढ़ें : Horrific Accident in Hisar : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, जेई सहित 3 की मौत

Tags: